गधों की हो रही मेहमान नवाजी, प्लेट में परोसे गए गुलाब जामुन, वजह जान हैरत में पड़ जाएंगे आप

जयपुर में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला जब गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही वीडियो वायरल भी हो गया. वहीं, राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने इस अनोखे विरोध प्रदर्शन की वजह बताई, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

calender

Rajasthan news: राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जहां गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. यह विरोध प्रदर्शन चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर हुआ, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस अनूठे तरीके से किए गए विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. क्योंकि कांग्रेस सरकार में फैले भ्रष्टाचार का बोलबाला है, साथ ही जैसे गधे को गुलाब जामुन खिलाया जा रहा हैं, ऐसे में दिखाया गया है कि कैसे सरकार में भ्रष्टाचारी रिश्वत खाते हैं. 

अधिकारियों पर गंभीर आरोप

रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय राजपुरोहित ने इस प्रदर्शन के संदर्भ में कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में कांग्रेस सरकार की जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर के पति को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद महापौर को सस्पेंड कर दिया गया. 

भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता का विरोध

भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों से परेशान जनता ने गधों को गुलाब जामुन खिलाकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हो गई हैं. ऐसे में जनता के पास विरोध दर्ज कराने के लिए इस अनोखे तरीके का सहारा लेना पड़ा. 

चुनाव के पहले उठे अहम मुद्दे

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष हैं. भ्रष्टाचार और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे मुद्दे चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. विरोध प्रदर्शन यह संकेत देता है कि जनता अब ऐसे दलों का समर्थन करेगी, जो इन समस्याओं का समाधान करेंगे.
  First Updated : Thursday, 21 November 2024