Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे ठंड और बारिश का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. बुधवार रात से शुरू हुई रुक-रुक कर बारिश ने राजधानी में सर्दी को और तेज कर दिया है. गुरुवार तड़के झमाझम बारिश ने लोगों को रजाई में दुबकने पर मजबूर कर दिया. बारिश के कारण तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है, हालांकि इसने प्रदूषण और कोहरे से कुछ राहत भी दी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए खास अनुमान जारी किया है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है. आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शाम और रात में भी धुंध का असर बना रहेगा.
सुबह के वक्त कुछ इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शाम और रात में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है.
18 और 19 जनवरी को भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. दिनभर बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
20 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात में धुंध का असर देखने को मिलेगा. 21 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बारिश के कारण प्रदूषण में कमी और कोहरे से राहत जरूर मिली है, लेकिन ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करें और घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. First Updated : Thursday, 16 January 2025