Saidpur ATM: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आया है. यहां पर सैदुपुर कस्बे में लगे एसबीआई के एटीएम से अचानक दोगुना रकम निकलने लगी, जिसके बाद एटीएम के बाहर पैसा निकालने वालों को भीड़ जुट गई. जानकारी होने के बाद बैंक कर्मियों ने एटीएम से पैसे की निकासी बंद करा दी.
पूरा मामला सैदपुर नगर से जुड़ा हुआ है, यहां पर एक एसबीआई का एटीएम लगा है, जिसमें मंगलवार को सुबह 10 बजे 8 लाख रुपये डाले गए. 11 बजे के बादो लोगों ने पैसे निकालने शुरू किए. लेकिन एटीएम में तकनीनीकी खराबी के चलते 2 हजार की रकम इंटर करने पर 4 हजार एटीएम से निकलने लगा.
दोगुना पैसा निकलने की खबर नगर में आग की तरह फैल गई, लेकिन बैंक के भीतर बैठे कर्मियों को भनक तक नहीं लगी. कुछ ही देर में एटीएम के बाहर पैसा निकालने वालों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक समेत बैंक कर्मियों को दी, लेकिन उन्होंने इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया.
इसका नतीजा यह हुआ कि दिन में 1 बजे तक करीब 100 लोगों ने 4 लाख की रकम भरकर 8 लाख रुपये निकाल ले गए. एटीएम पर अधिक भीड़ होने के बाद सिक्योरिटी गॉर्ड पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. सिक्योरिटी गॉर्ड भी दोगुना रकम निकलने की खबर पर भौचक्का हो गए. जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत बैंक कर्मियों को दी, जिसके बाद एटीएम को बंद कराया गया.
एटीएम से 4 की जगह 8 लाख निकलने के बाद बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना एटीएम से जुड़े बड़े अधिकारियों को दी. सूचना पर एटीएम विभाग के सीआर संदीप पाल पहुंचे उन्होंने एटीएम चेक करने के बाद कहा कि मशीन में तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है. ग्राहकों को नोटिस भेजकर रकम की वसूली की जाएगी.
First Updated : Wednesday, 20 November 2024