Gold Smuggling: डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस) राजस्व खुफिया निदेशालय ने आज वाराणसी, नागपूर और मुंबई से तस्करी का सोना जब्त किया है. इस सोने की कीमत 19 करोड़ रुपए है. जब्त किए गए कुल सोने का भार 31.7 किलोग्राम है. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. डीआरआई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चल है कि इस सोने की तस्करी बांगलादेश से भारत में हो रही थी.
डीआरआई ने चलाया अभियान
डीआरआई ने एक अभियान के तहत वाराणसी, नागपुर और मुंबई से इन विदेशी मूल के लोगों को पकड़ा है. ये आरोपी सड़क और मार्ग और रेल मार्ग से सोने की तस्करी कर रहे थे. नागपुर की टीम ने इन आरोपियों को नागपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा. डीआरआई ने आरोपियों के पास से 8.5 किलो सोना जब्त किया, वहीं पकड़े गए चार आरोपियों के पास से विदेश में बना सोना बरामद हुआ.
वहीं पूछताछ में अन्य आरोपियों के बारे में पता चला. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने वाराणसी से दो अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया. डीआरआई ने तीन घंटे तक कार का पीछा करके आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से 18.2 किलो सोना बरामद किया. वहीं मुंबई से पांच आरोपियों के पास से 4.9 किलो सोना जब्त किया.
तमिलनाडु से भी जब्त हुआ था 15 करोड़ का सोना
बात दें कि डीआरआई ने इससे पहले तमिलनाडु में तीन अलग-अलग जगहों पर 15 करोड़ की कीमत का 25 किलोग्राम सोना जब्त किया है . ये सोना श्रीलंका से तस्करी कर भारत में लाया गया था. वहीं डीआरआई ने आरोपियों के पास से 56 लाख रुपए कैश भी जब्त किया है, और साथ ही इस तस्करी के लिए 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. First Updated : Sunday, 15 October 2023