नशे में धुत फिल्म डायरेक्टर ने कई लोगों पर चढ़ाई गाड़ी; 1 की मौत, 8 घायल

कोलकाता के ठाकुरपुकुर में नशे में धुत फिल्म निर्देशक की कार से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी फिल्म निर्देशक सिद्धांत दास को गिरफ्तार कर लिया है और हादसे में घायलों में से एक की हालत गंभीर है.

कोलकाता के ठाकुरपुकुर में नशे में धुत एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक सब्जी बेचने वाले की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने टीवी निर्देशक सिद्धांत दास (35) को गिरफ्तार किया है और एक महिला सहयात्री को हिरासत में लिया है. एक अन्य महिला जो पीछे की सीट पर बैठी थी, वो हादसे के बाद फरार हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दुर्घटना कल सुबह करीब 9 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि टीवी निर्देशक सिद्धांत दास दक्षिण 24 परगना के बक्रहाट से गारियाहाट लौट रहे थे. जिसके बाद, उन्होंने नियंत्रण खो दिया और कार को उस सड़क पर चला दिया जो निर्माण के लिए बंद थी. गाड़ी ने रेलिंग तोड़ते हुए 3 दोपहिया वाहनों और कुछ पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस ने पुष्टि की कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी में 4 शराब की बोतलें मिली. हादसे के बाद, टीवी निर्देशक ने वहां से फरार होने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय निवासियों ने गाड़ी को रोका, उन्हें बाहर निकाला और पीटा.

हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत

कोलकाता के ठाकुरपुकुर बाजार में सब्जी बेच रहे 63 साल के अमीनुर रहमान को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घायलों में से 6 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि जॉयदेद मजूमदार की हालत गंभीर बनी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीनुर के भतीजे मन्जूर रहमान ने बताया कि मैं बाजार के बाहर खड़ा था. अचानक मुझे गाड़ी आती हुई दिखी. उसने कम से कम 7 लोगों को टक्कर मारी, जिनमें एक स्कूटर सवार और दो बाइक सवार शामिल थे.

निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटना

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये सड़क मरम्मत के लिए बंद है और केवल निवासियों के वाहन को यहां जाने की अनुमति है. गाड़ी ने गार्ड रेल तोड़ते हुए सड़क पर घुसकर कई लोगों को टक्कर मारी और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाई.

calender
07 April 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag