1 दिसंबर से 29 फरवरी तक ट्रेनों के परिचालन का किया गया बदलाव, कोहरे के चलते लिया गया फैसला.....
बदलते मौसम और कोहरे की वजह से कई ट्रेन रद्द की गयी हैं. 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए कई ट्रेनों का आवगमन रद्द कर दिया गया है.
सर्दी के मौसम ने दशतक दे दी है. ऐसे में ट्रेन से होने वाले हादसे को रोकने के लिए कई तरीके अपनाएं है. प्रशासन ने भी कोहरे से होने वाली दिक्कतोे को देखते हुए 01 दिसंबर से 29 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी भी की गई है.
कौन सी ट्रेन रद्द की जाएगी
. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस- 04 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द की गई
. गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस- 03 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द की जाएगी
. गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस-04 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
. गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस -05 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द रहेगी.
. गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस- 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी.
. गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस- 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.
कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेन
बता दें, 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - हर मंगल, गुरू और शनिवार को रद्द रहेगी और गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - हर बुध, शुक्र और रविवार को रद्द रहेगी.