मनाली में बर्फबारी के कारण लगा 6 किलोमीटर लंबा जाम, हजारों गाड़ियां फंसीं

Manali Snowfall: मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है. मनाली-सोलंगनाला मार्ग पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. सोलंगनाला में एक हजार से ज्यादा वाहन जाम में फंसे हुए हैं. यातायात बहाल कराने में जुटे पुलिसकर्मियों को परेशानी पेश आ रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Manali Snowfall: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है, खासकर मनाली में. यहां भारी बर्फबारी हो रही है और तापमान माइनस में जा चुका है. बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मनाली पहुंच रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण वहां भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. मनाली और सोलंगनाला के बीच करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है और एक हजार से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं. पुलिसकर्मी इस जाम को हटाने और यातायात को सही करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं, लेकिन माइनस तापमान में यह काम काफी मुश्किल हो रहा है.

मनाली के आसपास के इलाकों जैसे पलचान, सोलंगनाला और अटल टनल की ओर भी भारी बर्फबारी हो रही है. सैलानी इन इलाकों में घूमने के लिए गए थे, लेकिन बर्फबारी के तेज होने पर उनके वाहन फंस गए. पुलिस की टीम वहां पहुंची और फंसे हुए वाहनों को निकालने का काम शुरू किया. हालांकि, बर्फबारी के कारण पर्यटक खुश हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने पहले ही सैलानियों से अपील की थी कि वे समय रहते इन इलाकों से निकल जाएं, क्योंकि शाम होते ही बर्फबारी तेज हो सकती है. 

मनाली में बर्फबारी के कारण सैलानी फंसे

जाम के कारण पुलिस को वाहनों को सुरक्षित रूप से मनाली लाने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है. प्रशासन ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ न जाएं. बर्फबारी के कारण कुल्लू और लाहौल के लगभग 15 बस रूट प्रभावित हो गए हैं. शिमला के नारकंडा में भी बर्फबारी हो रही है, और वहां ट्रैफिक को सैंज से लुहरी और सुन्नी के रास्ते मोड़ा गया है.

6 किलोमीटर लंबा जाम

हिमाचल प्रदेश के साथ ही जम्मू और कश्मीर में भी बर्फबारी हो रही है. कश्मीर घाटी के कई इलाकों जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, और बांदीपुरा में बर्फबारी हुई है. श्रीनगर और आसपास के मैदानी इलाकों में भी पहली बर्फबारी हुई है. कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बर्फबारी हो रही है. इसके कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. 

पुलिस की मुसीबतें बढ़ीं

अब मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि चिनाब घाटी और पीर पंजाल के ऊंचे इलाकों में और बर्फबारी की संभावना है.

calender
28 December 2024, 06:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो