Dungarpur: दीपिका उर्फ ​​नाजिरा सैय्यद का वीडियो आया सामने

Dungarpur: सीमा और अंजू के बाद इन दिनों दीपिका की खूब चर्चा है. देश के भागकर इस्लाम कबूल करने वाली दीपिका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने इस्लाम कबूल करने की वजह बताई है. 

Dungarpur: सीमा और अंजू के बाद इन दिनों दीपिका की खूब चर्चा है. देश के भागकर इस्लाम कबूल करने वाली दीपिका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने इस्लाम कबूल करने की वजह बताई है. 

दरअसल राजस्थान के डूंगरपुर में रहने वाली दीपिका पाटीदार अब नाजिरा सैय्यद बन चुकी हैं. अपने दो बच्चों को छोड़ कुबैद जा चुकी है और वहां जाकर उसने इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया है. बता दें कि कुबैद से उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने खुद को नाजिका सैय्यद बताया है और इस्लाम कबूल करने की वजह  बताते हुए कहा है कि ऐसा करने की वजह उसके ससुर और पति थे. जिनसे वह काफी ज्यादा परेशान थी. 

सोशल मीडिया पर दीपिका उर्फ ​​नाजिरा सैय्यद का 5 मिनट और 3 सैकेंड का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए दीपिका ने इस्लाम कबूल करने की वजह को बताया है और कहा है कि पिछले 10 सालों से उसके ससुर आए दिन उसके साथ गलत हरकत करता था, जब उसने इस बारे में अपने पति मुकेश को बताया लेकिन फिर भी वह उसकी मदद के लिए नहीं आया. इसके साथ ही दीपिका उर्फ ​​नाजिरा सैय्यद ने उसे और मुस्लिम युवक को परेशान न करने के लिए मीडिया और प्रसाशन से अपील की है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो