Dushyant Chautala ने बताया हरियाणा में क्यों नहीं हो रही युवाओं की शादी

Dushyant Chautala: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने खास प्रोग्राम 'इंडिया मंच' पर तमाम तरह के सवालों के जवाब दिए. साथ ही हरियाणा में नौजवानों की शादी ना होने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने पूर्व की केंद्र सरकारों को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय को याद दिलाते हुए बताया कि किस तरह लिंगानुपात भारत में तेजी बढ़ा.

JBT Desk
JBT Desk

Dushyant Chautala: इंडिया डेली लाइव के खास प्रोग्राम 'इंडिया मंच' के कैथल संस्करण में हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे. यहां पर उनसे राज्य की राजनीति को लेकर तमाम तरह के तीखे सवाल किए गए. दुष्यंत चौटाला ने भी सभी सवालों के सीधे जवाब दिए और भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के खिलाफ जमकर बोला. उन्होंने बताया कि जब तक वो सरकार का हिस्सा थे तो उन्होंने क्या-क्या काम करवाए. साथ ही यह भी बताया कि सरकार के हटने के बाद उन्होंने क्या-क्या करवाया. 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जब वो सरकार में थे उन्होंने आम जनता, किसान और खिलाड़ियों समेत सभी के लिए काम करवाया. लेकिन उनकी पार्टी के सरकार से अलग होने के तुरंत के बाद ही सारी चीजें बदल गई हैं. चौटाला ने बताया ,'2022 से पहले हमारे जो खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने जाते थे सरकार इनको हर दिन 150 रुपये डाइट दिया करती थी. एक दिन बैठे-बैठे मैंने मनोहर लाल खट्टर जी को कहा कि 150 रुपये में सिर्फ दो लीटर दूध आता है. जबकि हमारा बच्चा प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए जा रहा है. जिसके बाद हमने उसको बढ़ाकर 400 रुपये कवाई.'

चौटाला ने पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर कहा था कि वो सिर्फ कठपुतली हैं और उनकी डोर 'साहब' के हाथों में है. उनसे पूछा गया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? जवाब देते हुए चौटाला ने बताया कि पिछले 4 महीनों से नायब सिंह सैनी संभाल रहे हैं, लेकिन पिछले 4 महीनों में उन्होंने कोई 4 ऐसी घाषणाएं नहीं कीं जो उन्होंने एक आजाद मुख्यमंत्री होने के नाते की हों. 17 सम्मान समारोह हुए हैं, सभी 17 सम्मान समारोह तब हुए थे जब हम सरकार में थे.

इसके अलावा दु्ष्यंत चौटाला से सवाल किया गया कि राज्य के युवाओं की शादी ना हो पाना बहुत बड़ी समस्या है और ये दिक्कत बढ़ती जा रही है. इसके लिए आपने क्या किया? जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा,'मैं ओम प्रकाश धनखड़ नहीं हूं जो ये कह दूं कि बिहार-मणिपुर से लड़कियां ले आएंगे. हालांकि यह दिक्कत सिर्फ हरियाणा की नहीं है, ये तो पूरी दुनिया की दिक्कत है.' चौटाला का कहना है,'यह समस्या भारतीय सरकार के द्वारा पैदा की गई है. आप दिल्ली की आरकाइव डिपार्टमेंट जाइए और वहां आपको राजीव गांधी जी की सरकार का एक इश्तिहार मिलेगा. जिसमें अल्ट्रासाउंड मशीन का पोस्टर लगाया था एम्स के आगे. जिसमें लिखा था कि लड़का ही पाना तो AIIMS आना. इसलिए यह हमारी पैदा की गई समस्या है.'

calender
28 July 2024, 11:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो