Dussehra 2023: पीएम मोदी ने द्वारका रामलीला मैदान में किया 'रावण दहन'
Dussehra 2023: असत्य पर सत्य की हमेशा जीत हुई है, इसी उपलक्ष पर विजयादशमी को त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
Dussehra 2023: असत्य पर सत्य की हमेशा जीत हुई है, इसी के उपलक्ष पर विजयादशमी को त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा के अवसर पर द्वारका सेक्टर 10 में 'रावण दहन' किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका सेक्टर 10 के राम लीला मैदान में 'विजयादशमी' के अवसर पर रावण दहन में शामिल हुए. उन्होंने नीले चेक वाली केसरिया पगड़ी पहनी थी जो उनकी केसरिया रंग की नेहरू जैकेट पर खूब जच रही है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 के राम लीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि "विजयादशमी के दिन 'शस्त्र पूजा' की भी परंपरा है. भारत की धरती पर हथियारों की पूजा किसी भूमि पर प्रभुत्व के लिए नहीं बल्कि अपनी भूमि की रक्षा के लिए की जाती है. हमारी शक्ति पूजा सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, "इस बार हम विजयादशमी तब मना रहे हैं जब चंद्रमा पर हमारी जीत को 2 महीने हो गए हैं."
पीएम मोदी कहते हैं, "हम राम मंदिर के निर्माण का गवाह बनने के लिए भाग्यशाली हैं और अयोध्या में अगली रामनवमी पर, रामलला के मंदिर में गूंजने वाला हर स्वर दुनिया में खुशी लाएगा. 'भगवान राम की जन्मभूमि पर बन रहा भव्य मंदिर, सदियो की प्रतीक्षा' के बाद हम भारतीयों के धैर्य को मिली विजय का प्रतीक है'."