Dussehra: इस बार पीएम मोदी की जगह कंगना करेंगी लाल किले पर रावण दहन, 50 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

Kangana Ranaut: लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की ‘धाकड़’ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोमवार शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि वो दशहरा के मौके पर 24 अक्टूबर को दिल्ली के लाल किला स्थित रामलीला (Luv Kush Ramlila) में हिस्सा लेने आ रही हैं. कंगना ने इस वीडियो में कैप्शन दिया कि ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी.’ 

कंगना के पोस्ट करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनका का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. उनके वायरल हो रहे पोस्ट पर लोग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार होगा जब कोई महिला इस स्थान पर रावण दहन करेगी.

खबरों की मानें तो लव कुश रामलीला में पहली बार महिला के हाथों रावण दहन होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए कंगना रनौत पूरी तरह से तैयार हैं. उनके अलावा बाताया जा रहा है कि रावण दहन के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहने वाले हैं. 

कंगना रनौत ने सोमवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि - ‘नमस्ते दोस्तों… 24 अक्टूबर को मैं लाल किला स्थापित रामलीला में हिस्सा लेने आ रही हूं, रावण दहन करने. बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित करने… तो इस रामलीला में हिस्सा लें और मिलते हैं 24 अक्टूबर को.’

प्रधानमंत्री करते थे रावण दहन 

बता दें कि अबतक के इतिहास में हर साल प्रधानमंत्री ही रावण दहन करते आए हैं. लाल किले पर लव कुश राम लीला कमेटी के रावण दहन में प्रधानमंत्री ही शामिल होते आ रहे हैं. लेकिन पहली बार कोई महिला रावण दहन करने वाली है और ये 50 सालों के इतिहास में पहली बार होगा. 
 

calender
23 October 2023, 09:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो