DUSU: दिल्ली विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में ABVP का जलवा, अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर कब्जा
दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने परचम लहरा दिया है. विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है.
DUSU: दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने परचम लहरा दिया है. विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद समेत तीन सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा एक सीट NSUI के हाथ भी लगी है. खबरों की मानें तो इस बार छात्रसंघ चुनाव में 42 फीसदी मतदान हुए हैं जोकि पिछली बार की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा हैं.
अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 21555 वोट मिले हैं जबकि उनके सामने मुकाबले में उतरे प्रतिद्वंद्वी NSUI उम्मीदवार को 17833 मतों से संतोष करना पड़ा है. इस पद के लिए 2379 वोट नोटा पर पड़े हैं.
उपाध्यक्ष पद के लिए डीयू के स्टूडेंट्स ने एनएसयूआई के अभि दहिया को चुना है. अभि दहिया को 19703 वोटों के साथ उपाध्यक्ष पद की कमान मिल गई है. उनके सामने इस पद के लिए मुकाबले में उतरे एबीवीपी के उम्मीदवार को 1876 मत प्राप्त हुए हैं.
सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के अपराजिता को 22562 वोटों से और सचिन बैसला को 22833 वोटों के साथ चुना गया है.