Dwarka Expressway: नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे को बताया इंजीनियरिंग का चमत्कार, शेयर किया वीडियो

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उसी के मुताबिक, आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 563 किमी है. इसके जरिए द्वारका से मानेसर तक यात्रा का समय 15 मिनट में तय किया जा सकता है.

calender

Dwarka Expressway: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक शेयर किया है. वीडियो में भारत का पहले आठ-लेन वाले नए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के बारे में बताया है. वीडियो के कैप्शन में नितिन गडकरी ने लिखा, "इंजीनियरिंग का चमत्कार: द्वारका एक्सप्रेसवे! भविष्य का एक अत्याधुनिक सफर."

वीडियो में कहा गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे एक चार-पैकेज राजमार्ग है जिसकी लेन-चौड़ाई 563 किमी है. इसके जरिए द्वारका से मानेसर तक का सफर 15 मिनट में तय किया जा सकता है. 

जानकारी के मुताबिक, ये राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा समाप्त होता है. एक बार इस परियोजना के पूरा होने के बाद दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी में बेहतर सुधार होगा. वीडियो के मुताबिक, द्वारका से मानेसर तक की यात्रा का समय 15 मिनट, मानेसर से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 20 मिनट, द्वारका से सिंघु बॉर्डर तक 25 मिनट और मानेसर से सिंघु बॉर्डर तक का सफर 45 मिनट हो जाएगा.

बेहतर कनेक्टिविटी के साथ कम समय में तय होगा सफर  

जानकारी के मुताबिक, ये परियोजना पूरी होने के बाद दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत होगी. ये परियोजना द्वारका सेक्टर 25 में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की कनेक्टिविटी भी मजबूती प्रदान करेंगी. द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर तीन-तीन लेन की सर्विस रोड हैं. भीड़भाड से बचने के लिए सर्विस लेन पर एंट्री पॉइंट बनाए गए है. First Updated : Monday, 21 August 2023