Leh-Ladakh: मंगलावार को लेह-लद्दाख में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. खबरों की मानें तो दोपहर को पहाड़ी इलाके हिल उठें. जिस वक्त ये भूकंप आया उस समय दोपहर के 4.56 बज रहे थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही और इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था. National Center for Seismology ने बताया कि 36.13 लैटिट्यूड और 76.65 लॉन्गिट्यूड पर आया.
आजकल आए दिन कहीं न कहीं से भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं. मोरक्को में 8 सितंबर को आए भीषण भूकंप से अब तक 2500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. भारत में भी इस साल कई बार भूकंप की खबरें सामने आ चुकी हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भूकंप आना आम बात होती जा रही है.
याद दिला दें कि इससे पहले सोमवार रात को मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसी प्रकार आज यानी मंगलवार सुबह भी अंडमान सागर के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मणिपुर में जो भूकंप के झटके आए उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी. First Updated : Tuesday, 12 September 2023