Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी कांपी धरती
Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी इसके झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है. हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी इसके झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है. हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि पिछले महीने भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. वहीं, पाकिस्तान में भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. करीब 10-12 दिन पहले कराची और बलूचिस्तान के बरखान जिले में भी धरती हिली थी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी. पाकिस्तान, जो कि भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है, भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. कराची में आए भूकंप की तीव्रता 4.6 और बरखान में 3.9 थी. ताजिकिस्तान में भी हाल ही में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.