म्यांमार में 7.2 तीव्रता के साथ कांपी धरती , दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए झटके

म्यांमार में शुक्रवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र म्यांमार में 21.93 अक्षांश और 96.07 देशांतर पर था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भी 3.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र म्यांमार के 21.93 उत्तर अक्षांश और 96.07 पूर्व देशांतर पर स्थित था. इससे पहले, मध्य प्रदेश में भी एक हल्का भूकंप महसूस किया गया था.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके म्यांमार के आसपास के इलाकों में तेजी से महसूस किए गए, लेकिन अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

भूकंप के झटकों से प्रभावित हुआ ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र

म्यांमार में आए इस भयंकर भूकंप के असर ने केवल म्यांमार ही नहीं, बल्कि थाईलैंड के ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र को भी हिला दिया. यहां ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों के कारण इमारतें खाली करनी पड़ी. घबराए हुए लोग सेंट्रल बैंकॉक की सड़कों पर निकल आए, जिससे यहां की सड़कें कुछ समय के लिए खाली हो गई.

17 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित

ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 17 मिलियन से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें से कई ऊंची इमारतों में रहते हैं. भूकंप के झटकों ने इन इलाकों में घबराहट फैला दी और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. हालांकि, राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं आई है.

calender
28 March 2025, 12:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो