Myanmar में भूकंप से तबाही, मदद के लिए पहुंचा भारत

Myanmar Earthquake: पड़ोसी देश म्यांमार में आए भीषण भूकंप ने अब तक 600 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, जबकि 1670 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस प्राकृतिक आपदा के बीच भारत ने मानवीय सहायता के तहत 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया है. इसके तहत भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान 15 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंचा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Myanmar Earthquake: पड़ोसी देश म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1670 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस संकट की घड़ी में भारत ने तुरंत मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया है. इस अभियान के तहत, भारत सरकार ने भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए 15 टन राहत सामग्री भेजी है, जिसमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाद्य पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं. भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर यह सहायता लेकर यांगून पहुंचा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस राहत अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि म्यांमार को भेजी गई पहली खेप सुरक्षित यांगून पहुंच चुकी है. शुक्रवार को आए इस 7.2 तीव्रता के भूकंप ने पूरे म्यांमार में भारी तबाही मचाई है, जिससे कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और देशभर में दहशत का माहौल बना हुआ है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसके बाद भी झटकों की संभावना जताई जा रही है. भारत की इस त्वरित सहायता से म्यांमार में राहत कार्यों को गति मिलेगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो