ED Raids in Maharashtra: आदित्य ठाकरे के क़रीबियों पर ईडी की रेड, लगभग 10 जगह पर रेड की जानकारी

मुंबई में आज सुबह से ही ईडी की छापेमारी जारी है. अब तक लगभग 10 से ज़्यादा जगह पर ईडी की कार्रवाई हो रही है. बताया जा रहा है कि मुंबई में कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. लेकिन ED की तरफ़ से अभी नामों की कोई जानकारी नहीं सामने आई है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • आदित्य ठाकरे के क़रीबियों पर ईडी की रेड

ED Raids in Maharashtra: मुंबई में कई जगह पर ईडी की छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी आदित्य ठाकरे के क़रीबी सूरज चव्हाण के यहाँ हो रही है. साथ ही ईडी ने संजय राउत के क़रीबी सुजीत पाटकर के यहां भी कार्रवाई की. आज सुबह से ही ईडी की छापेमारी जारी है. अब तक लगभग 10 से ज़्यादा जगह पर ईडी की कार्रवाई हो रही है. बताया जा रहा है कि मुंबई में कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. लेकिन ED की तरफ़ से अभी नामों की पुष्टि नहीं की हुई है. 

क्या था मामला?

कोरोना महामारी के दौरान मुंबई में कई कोविड सेंटर बनाए गए थे. उसी दौरान एक कोविड सेंटर मुंबई के दहिसर में भी बनाया गया था. जिसको संजय राउत के क़रीबी बिजनेसमैन सुजीत पाटकर ने बनवाया था. इल्ज़ाम ये है कि इसके लिए सुजीत पाटकर ने रातोंरात लाइफ़लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस नाम की एक कंपनी बनाई थी. सुजीत पाटकर को इसका कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इस कोविड सेंटर में लगभग 242 ऑक्सीजन बेड और 120 रेगुलर बेड दहिसर सेंटर में थे. इसे चलाने के लिए जून 2020 में डॉक्टर से करार किया गया और बीएमसी ने कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय को उनके घर पर छापे के दौरान एक कागज़ मिला था.

calender
21 June 2023, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!