1000 करोड़ का खेल! 'Empuraan' के निर्माता की कंपनी पर ED का शिकंजा
फिल्म 'L2: Empuraan' के निर्माता गोपालन गोपालन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1000 रुपये करोड़ के फेमा उल्लंघन के मामले में छापेमारी की है. श्री गोपालन चिट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड पर अवैध लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच जारी है.

फिल्म 'L2: Empuraan' को लेकर विवादों में घिरे बिजनेसमैन और निर्माता गोपालन गोपालन की मुश्किलें अब कानूनी तौर पर भी बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोपालन के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कोच्चि और चेन्नई स्थित उनके कार्यालय भी शामिल हैं. आरोप है कि गोपालन की कंपनी श्री गोपालन चिट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) का गंभीर उल्लंघन किया है.
ईडी के मुताबिक, ये मामला 1000 रुपये करोड़ के अवैध लेनदेन से जुड़ा है, जिसमें कुछ एनआरआई (प्रवासी भारतीय) और बिना अनुमति के की गई ट्रांजैक्शन शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत धोखाधड़ी के आरोपों की भी जांच की जा रही है.
गोपालन के 5 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने कोच्चि और चेन्नई सहित 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कंपनी के वित्तीय दस्तावेज, विदेशी ट्रांजैक्शन की जानकारी और संदिग्ध निवेशों से जुड़े सबूत जुटाए. जांच एजेंसी का मानना है कि गोपालन की कंपनी के जरिए भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन किया गया.
'L2: Empuraan' पर विवाद, अब कानूनी घेरे में निर्माता
ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब गोपालन निर्मित फिल्म L2: Empuraan' पहले से ही विवादों में है. मोहनलाल स्टारर इस फिल्म को हाल ही में 2 अप्रैल को दोबारा रिलीज किया गया था, जिसमें 24 कट्स लगाए गए थे. फिल्म पर 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े संदर्भो को लेकर आपत्ति जताई गई थी.
फिल्म के सह-निर्माता मोहनलाल ने इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा- मुझे ये जानकर दुख हुआ है कि फिल्म के अनावरण में शामिल कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों ने मेरे कई प्रियजनों को काफी तकलीफ दी है. एक कलाकार के तौर पर ये मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समूह के खिलाफ नफरत ना फैलाए.