Maharashtra Political News: महाराष्ट्र में एक तरफ जहां राजनीतिक उठापटक चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले एकनाथ शिंदे गुट ने नई सरकार में शामिल होने के लिए शर्तें रखी हैं. शिंदे खेमे के नेता उदय सामंत ने साफ किया है कि जब तक एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते, तब तक शिंदे गुट का कोई भी विधायक सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा.
शिंदे के समर्थन में विधायकों का तांता
आपको बता दें कि शिंदे गुट के विधायकों ने निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें सरकार में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री का पद संभालने का आग्रह किया. सामंत ने कहा कि 60-61 विधायकों का यह स्पष्ट रुख है कि शिंदे को सरकार में नेतृत्व करना चाहिए. वहीं शिवसेना ने शहरी विकास विभाग की भी मांग की है, लेकिन भाजपा इस पद पर दावा कर रही है. शहरी विकास गृह विभाग के बाद सबसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो माना जाता है.
स्वास्थ्य का हवाला देकर शिंदे की दूरी
वहीं आपको बताते चले कि एकनाथ शिंदे जो हाल ही में स्वास्थ्य समस्याओं के चलते सतारा से लौटे हैं और ठाणे में डेरा जमाए हुए हैं. शिंदे ने शिवसेना प्रमुख के रूप में राज्य का दौरा करने की इच्छा जताई है, लेकिन विधायकों का दबाव है कि वह नई सरकार में प्रशासनिक भूमिका निभाएं.
फडणवीस और शिंदे की बातचीत
इसके अलावा आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें नई सरकार में शामिल होने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह शिवसेना और महायुति दोनों की इच्छा है कि शिंदे उपमुख्यमंत्री बनें. हालांकि, शिंदे गुट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
आज होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस आज शाम मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके अलावा अजित पवार और एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
जानें सियासी समीकरण?
बहरहाल, शिंदे गुट के सख्त रुख और शहरी विकास विभाग पर भाजपा-शिवसेना के बीच रस्साकशी से साफ है कि नई सरकार की राह आसान नहीं होगी. क्या शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करेंगे, या सरकार में यह सस्पेंस आगे भी जारी रहेगा? महाराष्ट्र की राजनीति में यह सवाल अब सबसे बड़ा है. First Updated : Thursday, 05 December 2024