Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अब यह लगता है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा. एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से यह लगभग तय हो गया है. अब बस नाम का ऐलान होना बाकी है. इस मुद्दे पर आज रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
इस बैठक में महायुति के तीनों नेता - देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद थे. यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली. एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. अब माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का ऐलान जल्द हो सकता है.