Eknath Shinde VS Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट एक बार फिर से कोर्ट पहुंचा है. दोनों गुटों ने विधायकों की अयोग्यता की याचिका को खारिज करने के महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले को चुनौती दी है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं को खारिज करने को चुनौती देने वाले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को चुनौती देते हुए शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे गुट को 'असली शिवसेना' के रूप में मान्यता देने के महाराष्ट्र अध्यक्ष के आदेश को भी चुनौती दी है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने राहुल नार्वेकर के फैसले को बॉम्हे हाई कोर्ट में बुधवार 15 जनवरी को चुनौती दी है. वहीं उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. First Updated : Monday, 15 January 2024