महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के नाम पर तैयार हो गए हैं और उन्होंने उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के पास 21 से 22 मंत्रालय होंगे. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही होगा. महाराष्ट्र स्पीकर पद बीजेपी को मिल सकता है. बाकी विभागों के बारे में बाद में चर्चा होगी.
आजाद मैदान में होगा शपथग्रहण
इसके साथ ही सूबे की नई सरकार में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 से 12 मंत्री होंगे जबकि अजित पवार की एनसीपी की ओर से सरकार में 10 मंत्री होंगे. सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.
महायुति की मुंबई में होगी बैठक
इससे पहले मुंबई में महायुति के तीनों नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार मीटिंग करेंगे और नए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर सहमति जताएंगे. हालांकि, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अभी भी अस्वस्थ हैं. इस वजह से लगातार बैठकें टल रही हैं. शिंदे कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल जा रहे हैं. वे बुखार से पीड़ित है. इससे कमजोरी महसूस कर रहे हैं. First Updated : Tuesday, 03 December 2024