झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ED ने तीसरी बार जारी किया समन

झारखंड के मुख्‍यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने तीसरी बार समन भेजा है. रांची में जमीन घोटाला मामले में अब उनसे 9 सितंबर को पूछताछ होगी.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ED ने तीसरी बार जारी किया समन

Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अब उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीसरी बार समन भेजा है. रांची में जमीन घोटाला मामले में अब उनसे 9 सितंबर को पूछताछ होगी. हालांकि, ईडी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इस ओर इशारा किया है.

प्रवर्तन निदेशालय को सीएम सोरेन की चुनौती

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को यह तीसरा समन है, जिसके माध्यम से हेमंत सोरेन को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें कि इससे पहले उन्हें 14 अगस्त, दूसरी बार 24 अगस्त को बुलाया गया था. ईडी को उन्होंने पत्र के जरिये से सूचना दी थी कि वह ईडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए हैं.

बता दें कि, सीएम हेमंत सोरेन इस वक्त मुंबई में हैं. हेमंत सोरेन I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम मुंबई पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं. इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज भी शामिल हैं.

calender
01 September 2023, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो