Election 2023: कांग्रेस ने चुनावी राज्यों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Congress Observer: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठकों के समन्वय के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. 

calender

Congress Observer: चुनावी राज्यों के लेकर कांग्रेस ने शनिवार 12 नवंबर की शाम को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. बता दें कि, मतगणना से ठीक कुछ घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठकों के समन्वय के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. 

तेलंगाना में जिम्मेदारी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, दीपा दासमुंशी, डॉ अजॉय कुमार के मुरलीधरन और केजे जॉर्ज को दी गई है. राजस्थान में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वास्निक और शकील अहमद खान को दी गई है.

मध्य प्रदेश की बात करें को पार्टी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोर को सौपां गया है. छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को जिम्मेदारी मिली हैं  First Updated : Saturday, 02 December 2023

Topics :