Assembly Election 2023: इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने भी अगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है. इस कड़ी में पार्टी ने सोमवार 31 जुलाई को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. इस बात की जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है.
केसी वेणुगोपाल ने कहा, "आने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान, रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश, प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ और दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है."
अगामी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होगें, इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिंसबर और अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, मध्य प्रदेश में भाजपा, तेलंगाना में BRS और मिजोरम में MNF की सरकार है. अब देखना यह होगा की आने वाले चुनावी सत्र में कौन बाजी मरता है." First Updated : Monday, 31 July 2023