Election 2023: चुनावी राज्यों में मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ नेताओं से की फोन पर की बात

Election 2023: इस बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव वाले राज्यों के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. उन्होंने उनसे फोन पर बात की.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. जिसमें मध्य प्रदेश, राज्यस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव था. 4 राज्यों के रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है. मिजोरम का रिजल्ट 4 दिसंबर को आएगा. अब देखना यह होगा की किसकी कहां पे सरकार बनती है. इस बीच कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव वाले राज्यों के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. उन्होंने उनसे फोन पर बात की.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी राज्यों के सभी प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि उन्हें जिस राज्य की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं रहें. उन्हें वोटों की गिनती पर नजर रखने को कहा गया है. डीके शिवकुमार कल हैदराबाद (तेलंगाना) पहुंचेंगे. रणदीप सुरजेवाला भोपाल (मध्य प्रदेश) में हैं.

 

calender
01 December 2023, 11:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो