Election 2023: आज ही के दिन पहली बार महिलाओं ने डाला था वोट, 13 साल के संघर्षों के बाद मिला था ये अधिकार
28 November History: 28 नवंबर यानी आज ही के दिन विमेंस क्रिश्चियन टेम्परेंस यूनियन की नेता केट शेपर्थ के लंबे संघर्ष के बाद महिलाओं को वोटडालने का हक मिला था. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
Telangana Assembly Elections: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 31 नवंबर को होने वाला है. वहीं वोटिंग से पहले तेलंगाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, यहां महिला वोटर पुरुषों की तुलना मेंज्यादा है. यानी वोटर के लिहाजे से देखा जाए तो तेलंगाना में महिलाएं पुरुषों से आगे है.
तेलंगाना में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर
चुनाव आयोग द्वारा जारी लेटेस्ट वोटर लिस्ट की बात करें तो यहां कुल 3,26,18,205 वोटर हा जिसमें से पुरुष वोटर 1,62,98,418 और महिला वोटर 1,63,01,705 हैं.अब ,बात महिलाओं की हो ही रही है तो आपको बता दें कि, 28 नवंबर का इतिहास महिलाओं के लिए बेहद खास है.
दरअसल, 28 नवंबर 1893 को ही न्यूजीलैंड में महिलाओं ने पहली बार वोट डाला था.हालांकि इसके लिए 13 साल तक आंदोलन करना पड़ा था तब जाके महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला था.
13साल के संघर्षों के बाद महिलाओं को मिला था मतदान का हक-
विमेंस क्रिश्चियन टेम्परेंस यूनियन की नेता केट शेपर्थ के 13 साल के संघर्षों के बाद 28नवंबर 1893 को न्यूजीलैंड में हुए आम चुनावों में महिलाओं को पहली बार वोट डालनेका अधिकार मिला था. इस दौरान 82 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था.
आज ही के दिन इंद्राणी सिंह ने भी रचा था इतिहास-
28नवंबर के इतिहास की बात करें तो इस दिन महिलाओं के लिए बेहद खास है. दरअसल 28नवंबर 1996 में आज ही के दिन भारतीय मूल की इंद्राणी सिंह ने एयरबस A-300 विमान को उड़ाकर भारतीय इतिहास मेंएक नया इतिहास जोड़ दिया. भारतीय इतिहास की पहली महिला इंद्राणी सिंह थी जिन्होंने ये कारनामा कर भारत का नाम रौशन किया था.