Election 2024: 'एक-दूसरे के साथ सांप सीढ़ी का खेल...', मुख्तार अब्बास नकवी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर कसा तंज
Mukhtar Abbas Naqvi: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजाब और बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच I.N.D.I.A पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनमें नेता तय करने की होड़ मची है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पंजाब और बिहार में मचे घमासान पर विपक्ष को घेरा है. उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन तंज कसते हुए कहा कि ये साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे और अब एक दूसरे की खिंचाई करने में लग गए है. ये तो शुरूआत है. अभी बहुत कुछ देखना बाकी है.
पंजाब कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में नकवी ने कहा, "पंजाब हो या कहीं और उनके (विपक्ष) पास कोई नीति, नेतृत्व, प्रतिबद्धता या आत्मविश्वास नहीं है. हर तरफ भ्रम की स्थिति है. नेता संयोग से नहीं बल्कि अपनी पसंद से बनना है, उनमें नेता तय करने की होड़ लगी है. वे इस पर सांप और सीढ़ी का खेल खेल रहे हैं.''
VIDEO | "Be it Punjab or anywhere else, they (Opposition) don't have any policy, leadership, commitment or confidence. There is confusion all around. A leader is by choice not by chance, but they are having a competition to decide a leader by chance. They are playing a game of… pic.twitter.com/KOQ9B917RB
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2023
दरअसल, गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को उनके चंडीगढ़ स्थित आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक पुराने ड्रग्स केस में पंजाब पुलिस ने खैरा के खिलाफ ये कार्रवाई की है. कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर पार्टी ने विरोध किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने लिखा, "अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी सत्ता के दुरुपयोग और प्रतिशोध का एक सबूत है. अन्याय के खिलाफ उनकी बुलंद आवाज को दबाने की इस ओछी साजिश के खिलाफ उनके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है." पार्टी ने कहा, 'हम झुकने को तैयार नहीं हैं, रुकने को तैयार नहीं हैं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.'
खैरा की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता क्या बोले?
VIDEO | "Few days ago, similar thing happened with Chandrababu Naidu in the Jagan Mohan Reddy government (in Andhra Pradesh). I fear if this continues, then a day will come when each government will put CM or ministers of the previous government in jail," says RJD leader… pic.twitter.com/PiPDVq2t8t
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2023
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है, "बीते दिनों जगनमोहन रेड्डी की सरकार में ऐसा ही कुछ चंद्रबाबू नायडू के लिए हुआ. मैंने तब भी कहा था कि ये सरकारें मोदी-शाह मॉडल से सीख रही हैं, ये अच्छी बात नहीं है. अगर ये ऐसे ही चलता रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब हर सरकार अपनी पूर्ववर्ती सरकार के नेताओं को जेल में डाल देंगी."