Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग हुआ सख्त, हटाए गए सियासी पार्टियों के पोस्टर-बैनर

Lok Sabha Election 2024: डीएमके की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयुक्त को नियमों के तहत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: देश में चुनावी उत्सव चल रहा है, इसी बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. तारीखों के ऐलान के बाद से ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाती है. ऐसे में चुनाव आयोग रोज नए निर्देश जारी कर रहा है. इसी बीच EC ने सियासी पार्टियों के लुभावने पोस्टरों पर एख्शन लेना शुरू कर दिया है. बीते दिन चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों के बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश जारी किए हैं. 

24 घंटे का दिया समय

चुनाव आयोग ने आचार संहिता को देखते हुए 24 घंटे का समय दिया था. EC ने सभी पार्टियों को 24 घंटे का वक्त देते हुए कहा कि 21 तारीख की शाम तक सभी के चुनावी पोस्टर-बैनर हट जाने चाहिए. 21 की शाम को इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.  चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव के साथ देश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा, जिसमें देशभर के रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट, सरकारी बसों से लेकर  सरकारी भवनों पर लगे तमाम पोस्टरों को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिए. 

DMK की शिकायत पर हुआ एक्शन 

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ DMK ने शिकायत की थी, जिसपर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त से कहा जो भी नियम हैं उनके हिसाब से सही कार्रवाई कर 48 घंटे के अंदर चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाए. आपको बता दें कि शोभा करंदलाजे बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस ब्लास्ट में तमिलनाडु के लोगों का हाथ है. इस बयान के बाद कापी बवाल हुआ. शोभा को इसके लिए मांफी भी मांगनी पड़ी थी. 

कब हैं चुनाव?

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. देशभर में 43 दिनों तक चुनाव प्रक्रिया चलेगी. इसके साथ ही नई सरकार की घोषणा 4 जून हो जाएगी. 

calender
21 March 2024, 06:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो