Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में 30 जनवरी को चुनाव आयोग की बैठक, जिलास्तर के अधिकारी रहेंगे मौजूद

Lok Sabha 2024: 2024 लोकसभा चुनाव अब कुछ ही महीने दूर हैं, जिसको देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 30 जनवरी को जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेगा.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी का दौरा करेगा चुनाव आयोग.
  • चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलास्तर के अधिकारियों के साथ होगी बैठक.
  • उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करेगा चुनाव आयोग.

Election Commission Meeting in UP: 2024 लोकसभा चुनाव अब कुछ ही महीने दूर हैं, जिसको देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 30 जनवरी को जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. इसके साथ ही चुनाव आयोग 30 जनवरी को सभी जिलों के डीएम, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त के साथ लखनऊ में बैठक करने की तैयारी में है. अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद चुनाव आयोग 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करने जा रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयोग अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल ने भी बुधवार को आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी तैयारियों की समीक्षा पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इससे पहले आयोग ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया.

आम चुनावों की तैयारियों के लिए सम्मेलन का आयोजन 

नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में गुरुवार को शुरू हुए सम्मेलन में इस साल होने वाले अगले आम चुनावों की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के नेतृत्व में पूर्ण आयोग, ईसी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और सीईओ ने बैठक में भाग लिया. इसके बारी में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया, "सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन नई दिल्ली में हुआ.

पिछले लोकसभा में भाजपा की रिकॉर्ड जीत    

बता दें कि साल 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने 542 में से रिकॉर्ड 303 सीटें जीतकर इतिहास रचा, जबकि कांग्रेस केवल 52 सीटें ही जीत सकी. इस जीत के साथ नरेंद्र मोदी दोबारा निर्वाचित होने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पूर्ण बहुमत वाले प्रधान मंत्री हैं, जिन्होंने मजबूत बहुमत के साथ ऐसा इतिहास को दोहराया. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल कुछ महीने शेष रहते हुए, राजनीतिक दलों ने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पहले से ही चुनावी अभियान शुरू कर दिया है.

सीट बंटवारा 'इंडिया' गठबंधन के लिए अहम मुद्दा

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के समझौते पर पहुंचने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों के बीच बातचीत जारी है. वहीं, इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को राज्य में पार्टी की प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए गुवाहाटी पहुंचे. हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के लिए विवाद का एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भारी हार के बाद आम चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा कांग्रेस के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.

calender
12 January 2024, 06:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो