Lok Sabha Election 2024: भारत का चुनाव आयोग (ECI) शनिवार को लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की ऐलान करेगा, इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दी है. चुनाव कई चरणों में होने की संभावना है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है.
सोशल मीडिया एक्स पर की कई पोस्ट में लिखा गया कि दी गई ''आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं में किन दिन होंगे इसका ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की है. इसे ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.'
आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाती है. इस दौरान कोई भी पार्टी किसी भी तरह का कोई चुनावी भाषण, चुनावी घोषणापत्रों से संबंधित किसी भी तरह की कोई गतिविधी कर सकती है. ऐसा करने वालों पर चुनाव आयोग की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है.
ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव का होना तो पहले ही तय हो चुका था, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर ये कहा जा रहा है कि राज्या में भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. देखा जाए तो यहां पर इलेक्शन होने की संभावना उतनी नजर नहीं आ रही है. बाकि ECI के ऐलान के बाद सब साफ हो ही जाएगा. First Updated : Saturday, 16 March 2024