Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा, जदयू को नहीं पता किसने दिए पैसे!

Electoral Bonds: भाजपा को चुनावी बांड के माध्यम से अधिकतम 6,986.5 करोड़ रुपये मिले, फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने डीएमके को 509 करोड़ रुपये का दान दिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Electoral Bonds: भारत के चुनाव आयोग ने रविवार को चुनावी बांड पर राजनीतिक दलों से मिला डेटा जारी किया. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2018 में इन बांडों से 6,986.5 करोड़ की रकम मिली. इसके साथ ही फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 509 करोड़ का दान दिया है. 

डेटा से खास बातें 

1- 2018 में चुनावी बांड की शुरुआत के बाद से प्राप्त धन के मामले में भाजपा सबसे आगे है, कुल 6,986.5 करोड़ का दान मिला. 

2- फ्यूचर गेमिंग द्वारा खरीदे गए बचे 859 रुपये के बांड के लाभार्थियों का खुलासा अधिकांश राजनीतिक दलों की ओर से दानकर्ता की अधूरी जानकारी के कारण नहीं हो पाया है. 

3- प्रवर्तन निदेशालय की जांच के तहत सैंटियागो मार्टिन से जुड़े फ्यूचर गेमिंग ने डीएमके को 656.5 करोड़ चुनावी बांड मिलें, जिससे 77 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया. 

4- चुनाव आयोग के नए आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस 1,397 करोड़ के साथ, उसके बाद कांग्रेस 1,334 करोड़ के साथ, और भारत राष्ट्र समिति 1,322 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है. 

5- ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) पांचवें स्थान पर है, जिसे 944.5 करोड़ मिले हैं, उसके बाद डीएमके को 656.5 करोड़ और आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस को लगभग 442.8 करोड़ मिले हैं. 

6- अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 10.84 करोड़ के कुल दान का खुलासा किया, जिसमें गुमनाम रूप से "डाक द्वारा" प्राप्त 10 करोड़ के 10 बांड भी शामिल हैं. जेडीयू और समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को बताया कि उन्हें 10-10 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड मिले हैं, जिनके कर्जदारों के बारे में उनके पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. जानकारी के मुताबिक, JDU के दफ्तर में कोई लिफाफा छोड़ गया था. 

7- भाजपा, कांग्रेस और टीएमसी जैसी प्रमुख पार्टियों ने चुनाव आयोग को यह जानकारी पूरी तरह से नहीं दी है, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कारण सार्वजनिक कर दिया गया है. 

8- तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को कुल 181.35 करोड़, शिवसेना ने 130.38 करोड़, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 56 करोड़, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 50.51 करोड़, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 15.5 करोड़, समाजवादी पार्टी ( एसपी) 14.05 करोड़, अकाली दल 7.26 करोड़, एआईएडीएमके 6.05 करोड़, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) भारती ग्रुप से 50 लाख, और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 50 लाख मिले हैं. 

9- AAP ने समेकित दान का आंकड़ा नहीं दिया, लेकिन SBI के रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसे 65.45 करोड़ मिले. चुनाव आयोग के साथ फाइलिंग के बाद अन्य 3.55 करोड़ का हिसाब लगाने के बाद, AAP को प्राप्त कुल राशि 69 करोड़ है. 

calender
18 March 2024, 08:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो