दिल्ली विधानसभा चुनाव से प्रवेश वर्मा को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने दिये ये निर्देश
नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेने को कहा है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह आदेश दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर कार्यवाही करने को कहा है. चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन लेने को कहा.
प्रवेश वर्मा को दिल्ली चुनाव से बाहर करने की मांग
दरअसल, बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि प्रवेश वर्मा को दिल्ली चुनाव से बाहर किया जाए.
अब केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है और प्रवेश के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है. आयोग ने यह भी कहा है कि इस तरह की घटनाएं चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न करें.