Assembly Election 2023 : 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ की डेट
Assembly Election 2023 : सोमवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है.
Assembly Election 2023 Date : भारत में इस वर्ष 5 राज्यों में विधासभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दरअसल सोमवार 9 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. एमपी में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर और मिजोरम में 30 नवंबर को मदतान होंगे. वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होंगी और सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख
आज भारतीय निर्वाचन आयोग ने छत्तीगढ़ में होने वाले विधासभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार राज्य में दो चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर, 2023 को आएगा. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं और जीते के लिए 46 सीटें होनी चाहिए. वर्तमान में राज्य में 68 सीटें कांग्रेस, 15 सीटें बीजेपी, बीएसपी के पास 5 सीटें और JCC के पास 2 सीटें हैं.
मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीख
मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 7 नवंबर 2023 को मतदान होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे. मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. साल 2018 के चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें मिली थीं. वहीं पीपुल्स मूवमेंट को 8 सीटें मिली थीं. जबकि बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीख
30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. यहां पर कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. यहां पर सरकार बनाने के लिए 60 सीटें होनी जरूरी है. 2018 के चुनाव में बीआरएस पार्टी को 88 सीटें मिली थीं और उसने राज्य में सरकार बनाई थी.
उस समय कांग्रेस तो 19 सीटें, AIMIM को 7 सीटें, तेलुगु देशम पार्टी को 2 और बीजेपी को सिर्फ 1 सीट मिली थी. वहीं तेलंगाना जन समिति और वाम दलों के प्रजा कुटामी गठबंधन के हिस्से में एक सीट भी नहीं आई थी.