Electoral bonds: चुनावी चन्दा पाने में कौन सी पार्टी किस नंबर पर, कांग्रेस है बहुत पीछे

Electoral bonds: भाजपा का 610.491 करोड़ अन्य सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित कॉर्पोरेट चंदे की कुल राशि 70.004 करोड़ से आठ गुना ज्यादा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Electoral bonds: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी बॉन्ड से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक ने 12 मार्च को चुनाव आयोग को चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा मुहैया कराया था. अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सबसे ज्यादा चंदा किस पार्टी को मिला है. चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2022-23 में पांच राष्ट्रीय दलों द्वारा इकट्ठा किए गए 680.49 करोड़ के सभी कॉर्पोरेट दान का लगभग 90% मिला है. 

BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा 

डेटा के मुताबिक, BJP ने इस दौरान सबसे ज्यादा चंदा हालिल किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक, 60 अरब से ज्यादा का चंदा बीजेपी को मिला है. देश में दो बड़ी पार्टियां हैं जो अब बीजेपी के बाद कांग्रेस का नाम आता है, लेकिन चंदे के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर नहीं आती है. आपको बताएंगे कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला और कौन सी पार्टी किस नंबर पर आती है. 

कांग्रेस है कौन से स्थान पर?

BJP चुनावी चंदा पाने में सबसे आगे है. जानकारी के मुताबिक,  12 अप्रैल, 2019 से 24 जनवरी, 2024 तक बीजेपी को 6,060 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि भुनाए गए कुल बॉन्ड का 47.5 प्रतिशत है. दूसरे नंबर की बात करें तो इसमें ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) का नाम है. TMC को चुनावी चंदे में  1,609 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है कांग्रेस, जिसको 1,421 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला था. कांग्रेस के बाद भारत राष्ट्र समिति का नाम आता है जिसको 1214 करोड़ रुपये का चंदा मिला. अगला नंबर बीजू जनता दल का है जिसको 775 करोड़ रुपये का चंदा हासिल हुआ. इसके बाद, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)  को 639 करोड़ रुपये का चंदा हासिल हुआ. 

calender
15 March 2024, 07:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो