संभल सांसद के घर बिजली विभाग टीम की छापेमारी, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Sambhal MP Zia ur Rehman Barq: संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क बिजली कनेक्शन में अनियमितता को लेकर जांच के घेरे में हैं. बिजली विभाग की टीम आज उनके घर मीटर रीडिंग लेने पहुंची. इस दौरान बिजली विभाग की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Sambhal MP Zia ur Rehman Barq: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची है. यह टीम उनके घर में मीटर रीडिंग लेने और बिजली के उपकरणों जैसे एसी, पंखे आदि का लोड चेक कर रही है. इस दौरान उनके घर के बाहर पुलिस का भी कड़ा बंदोबस्त किया गया है.

बिजली विभाग ने सांसद के घर में बिजली के उपयोग में अनियमितताएं पाई हैं, जिसके कारण सांसद को जांच के दायरे में लिया गया है. संभल के दीपासराय इलाके में 200 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपये का बकाया भी है.

बिजली चोरी की जांच में जुटी टीम

बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग के लिए पहुंची है और इसके लिए पुलिस की मदद ली गई है. संभल के एडिशनल एसपी शिरिश चंद्रा ने बताया कि पुलिस को तैनात किया गया है ताकि किसी भी परेशानी का सामना किया जा सके. एसडीएम ने कहा कि यह कार्रवाई नियमित अभियान का हिस्सा है, और पहले से जानकारी मिली थी कि कई जगहों पर बिजली कनेक्शन ठीक से नहीं लगाए गए हैं.

सांसद के घर में दो बिजली कनेक्शन

सांसद के घर में दो बिजली कनेक्शन पाए गए हैं. एक कनेक्शन सांसद जिया उर रहमान के नाम पर है, जिसका लोड दो किलोवाट है. दूसरा कनेक्शन उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम है. उनके दादा की मृत्यु के बाद इस कनेक्शन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और अब इसे सील किया जा रहा है.

जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट की खपत

बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले छह महीने में सांसद के मीटर में लगातार शून्य यूनिट की खपत दर्ज की गई है. केवल जून में 13 यूनिट की खपत हुई थी, जबकि जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट की खपत दिखाई.

calender
19 December 2024, 08:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो