Elephant Death: देश के सबसे पुराने हाथी ने दुनिया को कहा अलविदा, 89 साल जिया बिजुली प्रसाद
देश के सबसे उम्रदराज पालतू हाथी की मौत हो गई है. असम के सोनितपुर में सोमवार को 89 साल की उम्र में इस हाथी की मौत हुई.
Elephant Death: देश के सबसे उम्रदराज पालतू हाथी की मौत हो गई है. असम के सोनितपुर में सोमवार को 89 साल की उम्र में इस हाथी की मौत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है. मृतक हाथी का नाम बिजली प्रसाद था. यह एक विशालकाय हाथी था जो कि अधिक उम्र होने के चलते दुनिया को अलविदा कह गया. बिजली प्रसाद की मौत करीब 3:30 बजे के आसपास हुई जब वह द विलियम्सन मेगर ग्रुप के बेहली चाय बागान में था.
बिजली प्रसाद को जानने वाले लोग, चाय बागान में काम करने वाले और स्थानीय लोगों ने उसकी मौत पर दुख प्रकट किया है. उसकी सबसे अधिक उम्र होने का दावा करते हैं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और हाथियों के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर कुशल कुंवर शर्मा. डॉ शर्मा का कहना है कि जहां तक मुझे जानकारी है बिजली प्रसाद भारत का सबसे अधिक उम्र का पालतू हाथी था.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो डॉ शर्मा ने बताया कि एशियाई हाथियों की उम्र लगभग 62 से 65 साल होती है लेकिन अगर हाथी को अच्छे से पालन पोषड़ किया जाए तो वह 80 साल तक जी सकता है.
बिजली प्रसाद ऐसा ही एक पालतू हाथी था जो लगभग 89 साल तक जिया. डॉ शर्मा के मुताबिक 8-10 साल पहले बिजली प्रसाद के सभी दांत गिर गए थे जिसकी वजह से वह सही से कुछ खा पी नहीं रहा था. डॉ शर्मा उसकी देखभाल के लिए खुद वहां गए थे और उसके भोजन में बदलाव के सुझाव देकर आए जिनमें अधिकतर उबला हुआ भोजन शामिल था.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो डॉक्टर शर्मा के अनुसार हाथी के लिए सुझाए गए उनके डाइट के चलते उसकी उम्र बढ़ गई और वह 9 साल अधिक जी सका.