score Card

जल्द भारत आएंगे एलन मस्क, इंडिया में टेस्ला की कराएंगे एंट्री!

एलन मस्क ने इस साल भारत दौरे की पुष्टि कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के बाद मस्क ने कहा कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने पीएम मोदी से हुई बातचीत को "सम्मानजनक" बताते हुए तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर भी जोर दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Elon Musk India Visit: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस साल भारत आने की पुष्टि कर दी है. यह घोषणा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के ठीक एक दिन बाद की. मस्क ने कहा कि टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की शुरुआत करने के लिए तैयार है और इसके लिए उनकी बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा जल्द ही होने जा रही है. साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत को "सम्मान की बात" बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर संवाद चल रहा है. दोनों देशों के बीच टैरिफ संबंधी मतभेदों को दूर करने और तकनीकी साझेदारी को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है.

पीएम मोदी ने साझा की बातचीत की जानकारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने एलन मस्क से बात की और तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने लिखा, "एलन मस्क से बात की और कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें वॉशिंगटन डीसी में हुई पिछली मुलाकात के मुद्दे भी शामिल थे. हमने तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की असीम संभावनाओं पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है."

फरवरी में हुई थी मस्क और मोदी की मुलाकात

इस साल फरवरी में पीएम मोदी ने अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात की थी. उस समय मस्क अपने तीन बच्चों – X, Strider और Azure के साथ उपस्थित थे. इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को Starship का हेक्सागोनल हीटशील्ड टाइल उपहार में दिया था.

टेस्ला की भारत में एंट्री की योजना

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला आने वाले कुछ महीनों में मुंबई के नजदीक एक बंदरगाह पर कुछ हजार इलेक्ट्रिक वाहन भेजने की योजना बना रही है. इसके तहत कंपनी की बिक्री भारत के तीन प्रमुख शहरों – मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु – से शुरू होने की संभावना है.

भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर असर

टेस्ला की भारत में संभावित एंट्री भारत-अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वार्ताओं से जुड़ी है. विशेषज्ञों के अनुसार, इन वार्ताओं का टेस्ला की दीर्घकालिक रणनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है. प्रधानमंत्री मोदी और मस्क के बीच हुई पिछली बैठक के बाद कंपनी ने भारत में शोरूम और डिलीवरी से जुड़ी भूमिकाओं के लिए भर्तियां भी शुरू कर दी हैं.

एलन मस्क और पीएम मोदी की बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक भारत दौरे पर आने वाले हैं. इससे दोनों देशों के बीच तकनीकी और व्यापारिक संबंधों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है.

calender
19 April 2025, 03:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag