पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्री की मौत, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार सुबह एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. यात्री के इलाज के लिए तत्काल विमान की अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. विमान से उतरने पर मेडिकल टीम ने जांच की, जिसमें यात्री की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

शनिवार सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई-2163 में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. असम के बलशोर निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी और चचेरे दामाद के साथ सफर कर रहे थे. उड़ान के दौरान सतीश चंद्र की तबीयत बिगड़ी और क्रू मेंबर ने पायलट को सूचित किया.

विमान उस समय लखनऊ की वायुसीमा में था. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति ली और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कराई. एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य टीम पहले से मौजूद थी, जो त्वरित इलाज के लिए तैयार थी.

मेडिकल टीम ने किया यात्री का चेकअप, मौत की पुष्टि

जैसे ही विमान लैंड किया, मेडिकल टीम ने सतीश चंद्र की जांच की, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उनकी मौत हो चुकी थी. यह घटना यात्री के परिवार के लिए गहरा आघात साबित हुई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने के बाद सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यात्री की अचानक मौत से हड़कंप

इस घटना ने एयरपोर्ट प्रशासन को सतर्क किया और फ्लाइट संचालन में एक बार फिर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उपायों की आवश्यकता पर सवाल उठाए.

calender
29 March 2025, 10:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो