Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, रामबाग पैलेस में होगी मेहमाननवाजी
Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दौरे पर हैं. दरअसल, वह गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए हैं.
Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जो कि, इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं वह जयपुर पहुंच गए हैं. जयपुर पहुंचने के बाद वह राजस्थान के आमेर किले पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. वहीं अब पीएम मोदी भी उनसे मिलने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति मैक्रों की मेहमाननवाजी रामबाग पैलेस में होगी. इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ रोड शो भी करेंगे.
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों आज जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा करेंगे. बता दें कि, इसे जुलाई 2010 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था. इसमें अठारह उपकरणों का एक सेट शामिल है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर वेधशाला है. इसमें विभिन्न उपकरण शामिल हैं जिनमें लघु सम्राट यंत्र शामिल है जो एक सन डायल है जो स्थानीय समय को 20 सेकंड की सटीकता से कैलिब्रेट करने में मदद कर सकता है.
PM Modi and French President Macron will visit the Jantar Mantar, the famous solar observatory established by Maharaja Sawai Jai Singh, in Jaipur today. It was declared a World Heritage Site by UNESCO in July 2010. It includes a set of eighteen instruments and is the biggest… pic.twitter.com/hPaNxP8Qys
— ANI (@ANI) January 25, 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जैसे ही जयपुर पहुंचे उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद वो आमेर किले पहुंचे, जहां उन्होंने स्वागत के लिए इकट्ठा हुए स्कूली छात्रों से मुलाकात की. आमेर किले घूमने के बाद उन्होंने राजस्थानी चित्रकला कला की सराहना की साथ ही कलाकारों से बातचीत भी की. इस दौरान उनके साथ राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद थे.
#WATCH | French President Emmanuel Macron appreciates Rajasthani painting art, interacts with artists, at Jaipur's Amber Fort pic.twitter.com/eOh34ZsXrP
— ANI (@ANI) January 25, 2024
मैक्रों के साथ रोड शो करेंगे पीएम मोदी-
पीएम मोदी और मैक्रों जंतर-मंतर से सांगानेरी गेट तक पीएम मोदी राष्ट्रपति के सात रोड शो करेंगे और हवा महल में रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक हवा में फोटो सेशन भी होगा साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और मैक्रों दोनों के एक हस्तशिल्प की दुकान और एक चाय की दुकान पर भी जा सकते हैं. वहीं इसके बाद एतेहासिक अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का दौरा भी करेंगी.