J&K Encounter: श्रीनगर के निशात इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं उनकी संख्या तीन तक हो सकती है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए शनिवार की रात को अभियान चलाया गया था। जिस जगह यह मुठभेड़ हो रही है वहां से कुछ ही दूरी दाचीगाम नेशनल पार्क और जंगल का इलाका भी शुरू होता है.
इससे पहले, सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस दौरान जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान ने आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया.
रामपुरा राजपोरा के जंगलों में शनिवार शाम को मारे गए आतंकी की शिनाख्त अभी नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह दहशतगर्द बांदीपोरा में दो दिन पहले मारे गए पाकिस्तानी आतंकी का साथी है. जो मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था. इससे पूर्व सुरक्षाबलों ने साहीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था बता दें कि बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर के बाद उत्तरी कश्मीर में यह चौथी मुठभेड़ है.
अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया तो इलाके में छुपे आतंकियों ने गश्ती दल पर फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
सोपोर में ही सुरक्षाबलों ने वीरवार रात शुरू हुए ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। इनकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है। इनके पास से दो एके 47 राइफल, दो ग्रेनेड व एक पिस्तौल बरामद की गई थी. First Updated : Sunday, 10 November 2024