उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें एक जवान शहीद हुआ है. इससे पहले, सेना ने बारामूला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया और उनके पास से हथियार व आईईडी बरामद किए.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. कई सेना की टुकड़ियां पूरे इलाके में तलाशी ले रही हैं, और जम्मू पुलिस भी उनके साथ है. इस बीच, उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है.
जम्मू पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. सेना पर आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. ऐसा माना जा रहा है कि सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. ये आतंकवादी शायद वही समूह हैं जिन्हें हाल ही में रामनगर क्षेत्र में देखा गया था.
उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हुआ सेना का जवान
मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों से गोलियां चलने की आवाज आ रही हैं, और घटनास्थल पर भारी संख्या में सेना और पुलिस के जवान मौजूद हैं. पहलगाम हमले के बाद से सेना पूरी तरह अलर्ट है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, घाटी में इस समय 100 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं.
सेना की कार्रवाई जारी
सेना की कार्रवाई जारी है. 23 अप्रैल को बारामूला में भी सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया और दो आतंकियों को मार गिराया. इनके पास से एके सीरीज राइफलें, चीनी पिस्टल और 10 किलोग्राम आईईडी बरामद हुई. सेना को लगता है कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें पहले ही ढेर कर दिया.


