गालीबाज दानव बनाम पूर्वांचल का दुश्मन ...दिल्ली में पोस्टर वॉर पर गरमाई सियासत
दिल्ली में आगामी चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है. हाल ही में AAP ने पोस्टर जारी कर गृह मंत्री अमित शाह को 'गालीबाज नेता' करार दिया है.
दिल्ली में आगामी चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है. हाल ही में AAP ने पोस्टर जारी कर गृह मंत्री अमित शाह को 'गालीबाज नेता' करार दिया है. AAP का आरोप है कि भाजपा के नेता लगातार अपमानजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. इस पर भाजपा ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा है कि AAP मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है और जनता को गुमराह कर रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव से पहले इस तरह का पोस्टर वॉर जनता का ध्यान आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. दोनों पार्टियों के बीच यह जुबानी जंग आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है.