केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लग सकती है रोक, बीजेपी विधायक बोलीं- ये लोग शिव भूमि में तल रहे मांस-मछली

केदारनाथ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को रोकने की तैयारी की जा रही है. इस बीच बीजेपी विधायक ने कहा कि कुछ गैर हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने मंत्री से बात की है. विधायक ने कहा कि ये लोग शिव भूमि में शराब और मांस-मछली परोस रहे हैं.

Kedarnath Dham: केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी के बीच बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कुछ गैर-हिंदू तत्व धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग वहां मांस, मछली और शराब परोसने जैसे कामों में लिप्त हैं, जिससे केदारनाथ धाम की गरिमा प्रभावित हो रही है. इस संदर्भ में उन्होंने यह भी बताया कि इन तत्वों को चिह्नित करके उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है.

बीजेपी विधायक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में इस मुद्दे पर उत्तराखंड के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की थी. बैठक में यह सुझाव सामने आया कि इन गैर-हिंदू तत्वों द्वारा केदारनाथ धाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए इनकी पहचान करके उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया जाना चाहिए.

पूर्व सीएम ने जताया विरोध

वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ शिव भूमि है, और यहां सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी श्रद्धा से आते हैं. उन्होंने सवाल किया कि "आप किस-किस को वर्जित करेंगे?" हरीश रावत ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया कि वे सनसनीखेज बयान देने के आदी हो गए हैं और किसी भी मुद्दे पर बिना सोचे-समझे बयान दे देते हैं, ताकि वे मीडिया में चर्चा में आएं. 

रावत ने कहा- सरकार को उठाने चाहिए कदम

रावत ने आगे कहा कि यदि मांस, मछली और शराब की समस्या है तो सरकार को इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए. उनका मानना था कि हम सभी को मंदिरों और आस्था स्थलों का सम्मान करना चाहिए, और दूसरे धर्मों के लोग भी हमेशा अपने श्रद्धा स्थल पर सम्मान के साथ जाते हैं.

इस प्रकार, केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है, जिसमें दोनों प्रमुख दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.

calender
16 March 2025, 04:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो