दिल्ली सचिवालय में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद, दिल्ली पुलिस और कर्मचारियों को दिए यह निर्देश

नोटिस में कहा गया है, "सुरक्षा संबंधी चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाएं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच दिल्ली सचिवालय ने एक आदेश जारी किया है,जिसमें कहा गया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए. प्रवेश देने से पहले उसकी पहचान जरूरी है.व्यक्ति के आने के उद्देश्य के बारे में पूछा जाएगा. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. माना जा रहा है कि सचिवायल में रखे कई अहम दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है.

नोटिस में कहा गया है कि बिना किसी परमिशन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाए. किसी भी प्राइवेट व्यक्ति की पहचान और वेरिफिकेशन के बाद ही एंट्री दी जाए. इसके साथ ही कहा गया है कि विजिट के कारण भी बताने होंगे. नोटिस में आगे कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और रिसेप्शन स्टाफ समय-समय पर जांच करेंगे. इसके साथ ही प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को भी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे. किसी संदिग्ध घटना की तुरंत जानकारी देंगे.

Latter
Latter

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 11 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 37 सीटों पर आगे है. यानी 48 सीटें बीजेपी के खाते में आती दिख रही हैं. वहीं 2020 में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

calender
08 February 2025, 02:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो