1440 वीवीपैट पर्चियों के मिलान में खरा सोना निकली EVM, एक भी नहीं मिला मिसमैच, MVA के आरोप पर EC का दावा

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर विपक्ष के आरोंपों के बाद चुनाव आयोग ने 288 विधानसभा क्षेत्रों में 1440 वीवीपैट पर्चियों की जांच की. इनमें कोई भी मिसमैच नहीं पाया गया. महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह ईवीएम की सटीकता को दर्शाता है.

calender

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रहा है.हालांकि आयोग इस तरह के आरोपों को खारिज कर चुका है और अब चुनाव आयोग ने इस विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद साबित भी कर दिया है.चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य में वीवीपैट की गिनती में किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई है. 

आयोग ने कहा कि नियमों के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र के पांच पोलिंग स्टेशनों के ईवीएम के वोटों का वीवीपैट से मिलान जरूरी होता है. इन पांच पोलिंग स्टेशनों का चयन लॉटरी के जरिये होता है और वीवीपैट तथा ईवीएम के वोटों के मिलान के दौरान चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर और हर उम्मीदवार के प्रतिनिधि मौजूद होते हैं.

1,440 पोलिंग स्टेशन के वीवीपैट स्लिप को किया गया मैच

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में औचक रूप से सिलेक्ट की गईं 5 वीवीपैट पर्चियों को ईवीएम की संबंधित कंट्रोल यूनिट्स में दर्ज वोटों के साथ मिलाया गया था.

बताया जा रहा है कि 288 विधानसभा क्षेत्रों में 1440 वीवीपैट पर्चियों की जांच की गई थी. इनमें कोई भी मिसमैच नहीं पाया गया. चुनाव आयोग (ECI) का दावा है कि महाराष्ट्र में VVPAT के आंकड़ों में कोई विसंगति नहीं हुई है. इसलिए कुछ राजनीतिक दलों ने जो शिकायत और दावे किए थे, वे सही नहीं हैं.

चुनाव आयोग का कहना है कि इस प्रक्रिया के पूरी होने से संबंधित दस्तावेज पर सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं. यह पूरी प्रक्रिया एक अलग कमरे में हुई है, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद की गई है और उसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी गई है.

MVA ने लगाया था गड़बड़ी का आरोप

बता दें कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में हार के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. चुनाव प्रक्रिया में EVM की सत्यता को साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग (EC) के निर्देश पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में जिला प्रशासन ने 75 वीवीपैट मशीनों का EVM पर पड़े वोटों के साथ वैरिफिकेशन और मिलान किया था. हालांकि दोनों के डेटा में कोई अंतर नहीं पाया गया था. First Updated : Thursday, 12 December 2024