Rajasthan Exit Polls: राजस्थान की सत्ता पर किसकी दावेदारी? एग्जिट पोल के नतीजों में बड़ा खुलासा

Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में 25 नवंबर को कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था. जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में राज्य के लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस विधानसभा चुनाव के दौरान ऐतिहासिक 75.45 फीसदी की वोटिंग हुई थी.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Rajasthan Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब लगभग संपन्न हो चुका है. इस चुनाव के आखिरी चरण में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार, 30 नवंबर को राज्य के लोगों ने मतदान किया.वहीं. 25 नवंबर को राजस्थान के कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ.

राजस्थान में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक 75.45 फीसदी वोटिंग हुई. अब 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजरें बनी हुई है. इससे पहले न्यूज़ चैनलों द्वारा जारी किए एग्जिट पोल के नतीजों में बड़ा खुलासा हुआ है.

इंडिया डेली लाइव का महा एग्जिट पोल

India Daily Live Exit Polls

Party             Seats
BJP    100-107
Congress     92-95
OTH     10-19

 

एबीपी सी-वोटर का नतीजा

एबीपी सी-वोटर के मुताबिक, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. सी-वोटर ने अपने सर्वे में बीजेपी को 94 से 114 सीटों पर जीत दिलाई है. वहीं, राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिलने की उम्मीद है.   

ABP C Voter

Party                    Seats     
BJP      94- 114
Congress      71- 91
OTH      09-19
   

 

पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल

पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 90 से 100 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करे तो इस एग्जिट पोल में 100 से 110 पर जीत बताई जा रही है. पोल स्ट्रैट ने अपने एग्जिट पोल में अन्य को 5 से 15 सीटें दी है. हालांकि, अब 3 दिसंबर को अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, आखिरी नतीजा कैसा रहने वाला है.  

Polstrat

Party         Seats
BJP       90-100      
Congress                  100-110
OTH        5-15

 

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे

इंडिया टुडे- 'एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस जीत के बेहद करीब नजर आ रही है. राज्य के कुल 200 विधानसभा सीटों में 199 पर हुए मतदान के अनुसार बहुमत के लिए कुल 100 सीटें की जरूरत है. ऐसे में एग्जिट पोल में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें आ रही हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान के अंदर बीजेपी 80 से 100 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. वहीं, 9 से 18 सीटों पर अन्य दलों की जीत बताई जा रही है. 

India Today - Axis My India

Party                  Seats     
BJP      80-100
Congress      86-106
OTH       09-18

पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव 

इस साल के अंत में यानी की नवंबर 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ है. नवंबर 7 को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों पर और छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकि 70 और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान में और 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान हुआ था. 

calender
30 November 2023, 06:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो