Rajasthan Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब लगभग संपन्न हो चुका है. इस चुनाव के आखिरी चरण में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार, 30 नवंबर को राज्य के लोगों ने मतदान किया.वहीं. 25 नवंबर को राजस्थान के कुल 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ.
राजस्थान में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक 75.45 फीसदी वोटिंग हुई. अब 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजरें बनी हुई है. इससे पहले न्यूज़ चैनलों द्वारा जारी किए एग्जिट पोल के नतीजों में बड़ा खुलासा हुआ है.
इंडिया डेली लाइव का महा एग्जिट पोल
India Daily Live Exit Polls
Party | Seats |
BJP | 100-107 |
Congress | 92-95 |
OTH | 10-19 |
एबीपी सी-वोटर का नतीजा
एबीपी सी-वोटर के मुताबिक, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. सी-वोटर ने अपने सर्वे में बीजेपी को 94 से 114 सीटों पर जीत दिलाई है. वहीं, राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिलने की उम्मीद है.
ABP C Voter
Party | Seats |
BJP | 94- 114 |
Congress | 71- 91 |
OTH | 09-19 |
पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल
पोल स्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 90 से 100 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. वहीं, अगर कांग्रेस की बात करे तो इस एग्जिट पोल में 100 से 110 पर जीत बताई जा रही है. पोल स्ट्रैट ने अपने एग्जिट पोल में अन्य को 5 से 15 सीटें दी है. हालांकि, अब 3 दिसंबर को अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, आखिरी नतीजा कैसा रहने वाला है.
Polstrat
Party | Seats |
BJP | 90-100 |
Congress | 100-110 |
OTH | 5-15 |
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे
इंडिया टुडे- 'एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस जीत के बेहद करीब नजर आ रही है. राज्य के कुल 200 विधानसभा सीटों में 199 पर हुए मतदान के अनुसार बहुमत के लिए कुल 100 सीटें की जरूरत है. ऐसे में एग्जिट पोल में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें आ रही हैं. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान के अंदर बीजेपी 80 से 100 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. वहीं, 9 से 18 सीटों पर अन्य दलों की जीत बताई जा रही है.
India Today - Axis My India
Party | Seats |
BJP | 80-100 |
Congress | 86-106 |
OTH | 09-18 |
पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव
इस साल के अंत में यानी की नवंबर 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ है. नवंबर 7 को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों पर और छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकि 70 और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद 25 नवंबर को राजस्थान में और 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान हुआ था. First Updated : Thursday, 30 November 2023