Explainer : कोई लड़का आखिर कितनी कम उम्र में पिता बन सकता है? जानिए क्या कहता है विज्ञान
12 नवंबर 2015 में मैक्सिको में 10 साल की उम्र में एक बच्चे के पिता बनने की खबर आई. टेलेमुंडो. कॉम न्यूज साइट ने इस पर रिपोर्ट दी कि मेक्सिको के जिस इलाके में ये घटना हुई है. वो वहां का सबसे पिछड़ा और गरीब इलाका है. वहां पेरेंट्स ने अपने 10 साल के बेटे को मवेशियों के बदले बेच दिया था.
किसी पुरुष के लिए पिता बनना या फिर किसी औरत के लिए मां बनना एक सुखद अनुभव होता है. दुनिया में करोड़ों लोग रोज माता-पिता बनते हैं. लेकिन इस बीच हमारे मन में सवाल आता है कि आखिर सबसे कम कितनी उम्र में कोई लड़का पिता बन सकता है. दो साल पहले इस तरह की एक खबर को मीडिया में खासी सुर्खियां मिलीं थीं कि रूस में 10 साल का लड़का पिता बनने वाला है. गर्भवती लड़की 13 साल की थी. हालांकि बॉयोलाजिक टेस्ट में डॉक्टर इसकी पुष्टि नहीं कर पाए थे. लेकिन यह बात आज भी कौतुहल का विषय है कि क्या कोई लड़का 10 साल की उम्र में पिता बन सकता है. आखिर यह कितनी उम्र में संभव है.
किस देश में बना सबसे कम उम्र का पिता
न्यूजीलैंड में 11 साल की उम्र में एक बच्चा पिता बना था, जिसकी वैज्ञानिक पुष्टि हो चुकी है. इसको दुनिया का सबसे युवा पिता कहा जाता है. न्यूजीलैंड का यह मामला साल 2013 में सामने आया था. वैसे दुनिया में इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. इस तरह की खबरें आने के बाद तुरंत बहस भी खड़ी हो जाती है कि आखिर युवा पिता बनने की न्यूनतम उम्र कहां तक जा सकती है.
मैक्सिको में 10 साल के बच्चे की पिता बनने की खबर
12 नवंबर 2015 में मैक्सिको में 10 साल की उम्र में एक बच्चे के पिता बनने की खबर आई. टेलेमुंडो. कॉम न्यूज साइट ने इस पर रिपोर्ट दी कि मेक्सिको के जिस इलाके में ये घटना हुई है. वो वहां का सबसे पिछड़ा और गरीब इलाका है. वहां पेरेंट्स ने अपने 10 साल के बेटे को मवेशियों के बदले बेच दिया था. इसके बाद उस लड़के को 16 साल की एक लड़की के साथ रखा गया. कुछ महीनों बाद वो पिता बन गया. उसे दुनिया का सबसे युवा पिता बताया गया. लेकिन उसकी उम्र को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई.
चीन में 10 साल की लड़की बनी थी मां
रूस की समाचार साइट 'प्रावदा' ने जब 2010 में खबर दी कि चीन में 10 साल की उम्र में एक लड़की ने तंदुरुस्त बेबी को जन्म दिया. हालांकि चीन ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया. दो साल बाद प्रावदा ने ये खबर अपनी साइट से हटा ली.
भारत में भी ऐसा हो चुका है
27 मार्च 2007 में 'खलीज़ टाइम्स' ने एक खबर प्रकाशित की. जिसमें कहा कि केरल के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में एक 16 साल की लड़की को बेटा पैदा हुआ. इसका पिता 12 साल का एक लड़का था. जिसे भारत का सबसे युवा पिता बताया गया. यह बात डीएनए टेस्ट में साबित भी हुई. बाद में लड़के पर सेक्स ऑफेंस के 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन्स' के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीके जब्बार ने कहा, “कभी कभी बच्चों में परिपक्वता समय से कहीं पहले आ जाती है.”
ब्रिटेन में 11 साल का पिता और 16 साल की मां
ब्रिटेन के अखबार इंडिपेंडेंट ने 21 जनवरी 1998 को रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें ब्रिटेन में सीन स्टीवर्ट सबसे युवा पिता बना. वो 11 साल की उम्र में पिता बन गया था. उसकी गर्लफ्रेंड 16 साल की थी. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों परिवारों ने नए बच्चे के आगमन को खुशी-खुशी स्वीकार भी कर लिया.
क्या होती है सेक्स और प्रजनन की न्यूनतम उम्र
दुनिया भर के चिकित्सकों का मानना है कि लड़कों में ये उम्र 14 साल के आसपास होती है जबकि लड़कियों में 13 साल के आसपास. वहीं जानी-मानी मेडिकल साइट मेडिसिन नेट में एमडी डॉक्टर मेलिसा कोनार्ड लिखती हैं कि कभी-कभी लड़के और लड़कियां बच्चे पैदा करने के लिए पहले ही परिवक्व हो जाते हैं. लड़कों में यह 12 से 14 और लड़कियों में 10 से 12 साल हो सकती है. हालांकि साइंस से जुड़ी पत्रिका कहती है कि किसी भी लड़के में हारमोंस 14 साल की उम्र तक ही विकसित हो पाते हैं, उससे पहले उसका शरीर स्पर्म नहीं बना सकता.